रुद्रपुर/यहां एक युवक ने अपना धर्म के साथ ही पहचान छिपाकर एक युवती से शादी रचा ली। शादी के बाद युवती को जब ससुराल में असलियत का पता चला तो वह हैरान रह गई। इस धोखाधड़ी के मामले में युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे और शादी कराने वाले बिचौलिए के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी निवासी विनोद कोहली ने एसएसपी को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि पिथौरागढ़ के ग्राम कुमौड़ निवासी संतोष कुमार उनका परिचित है। संतोष ने विनोद की बहन मेनका कोहली के लिए दिल्ली के अमन चौधरी का रिश्ता कराया। संतोष ने दावा किया कि अमन पहाड़ी मूल के कुमाऊंनी परिवार से है और दिल्ली में परिवार के साथ कारोबार करता है।
विनोद जब अमन के घर पहुंचे तो वहां का माहौल और घर की साज-सज्जा हिंदू रीति-रिवाजों के अनुरूप लगी। घर में छोटा सा मंदिर भी था। दोनों परिवारों की सहमति से 13 अक्टूबर को सिटी क्लब रुद्रपुर में सगाई और 10 दिसंबर को हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। एसे हुआ सच्चाई का खुलासा
शादी के बाद जब विदाई कराकर विनोद और अन्य परिजन दुल्हन को अमन के दिल्ली स्थित घर लेकर पहुंचे तो माहौल पूरी तरह बदल गया वहां ज्यादातर लोग मुस्लिम वेशभूषा में थे और कुछ रीति-रिवाज भी मुस्लिम पद्धति से निभाए जा रहे थे।
शक होने पर जब पड़ताल की गई तो पता चला कि अमन चौधरी का असली नाम अमन कुरैशी है और उसके पिता का नाम मुराजुद्दीन है। अमन के परिवार ने भी मुस्लिम होने की बात स्वीकार कर ली। यह जानने के बाद विनोद और उनके परिवार ने पुलिस की मदद से बहन को वापस घर लाए। शिकायत और कार्रवाई
विनोद ने आरोप लगाया कि अमन और उसके परिवार ने धोखाधड़ी करके उनकी बहन का धर्मांतरण कराने की साजिश रची।
मामले में पुलिस ने दूल्हे अमन कुरैशी और बिचौलिए संतोष कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।