चम्पावत/शनिवार सुबह लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में संतोला के व्यू प्वाइंट के समीप 8:30 बजे के लगभग लखनऊ से मुनस्यारी जा रही 120 कार MH47 W 3619 की पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे कैंटर U K 5C1854 से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिथौरागढ़ की ओर जा रही कार का मुंह टनकपुर की ओर हो गया।
दुर्घटना में वाहन चालक गौरव सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र सिंह उनकी पत्नी निकिता सिंह उम्र 34 वर्ष उनके चचेरे भाई अंकित सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र गया प्रसाद सिंह तथा उनकी पत्नी अंजली सिंह उम्र 26 वर्ष घायल हो गए आसपास के लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया
जहां डॉक्टर दिक्षा और डॉक्टर करन बिष्ट के द्वारा चारों घायलों का उपचार किया गया डॉक्टर करन ने बताया घायलों के सर व पैरों में चोटे आई हैं जिनका प्राथमिक उपचार किया गया सिटी स्कैन के लिए एक घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है कहा सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
वहीं वाहन चला रहे गौरव सिंह ने बताया सात लोग दो कारों में सवार होकर लखनऊ से मुनस्यारी घूमने जा रहे थे इसी बीच यह दुर्घटना हो गई वहीं संतोला के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया टक्कर बहुत जबरदस्त थी भगवान की कृपा से किसी की जान नहीं गई दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है।