गंगोलीहाट, सीमांत सेवा फाउंडेशन पिथौरागढ़ के सहयोग से, सीएससी गंगोलीहाट में चार दिवसीय नेत्र शिविर का शुभारंभ।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि किशन पाठक गंगोलीहाट

गंगोलीहाट/  सीमांत सेवा गंगोलीहाट, सीमांत सेवा फाउंडेशन पिथौरागढ़ के सहयोग से सीएससी गंगोलीहाट में चार दिवसीय नेत्र शिविर का शुभारंभ पिथौरागढ़ के सहयोग से सीएससी गंगोलीहाट में चार दिवसीय नेत्र शिविर का शुभ आरंभ पालिका अध्यक्ष जय श्री पाठक एवं ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, 23 अप्रैल से डोल आश्रम में श्री भागवत कथा का विशाल आयोजन तैयारी बैठक संपन्न।

नेत्र शिविर के पहले दिन 425 मरीजो की जांच की गई।।जिसमें 117 मरीजो के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जाएंगे,125 मरीजो को चश्मे वितरित किये गए।।शेष मरीजों को फाउंडेशन की तरफ से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।।17 एवं 18 मार्च को डॉ0 आदित्य अग्रवाल, डॉ0 मनोहर बिष्ट,डॉ0 प्रमोद कुमार द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जाएंगे।।

यह भी पढ़ें 👉 कड़वी हकीकत: 80 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा उतराखंड।

सीमांत सेवा फाउंडेशन की तरफ से दीप्ति,सोनी,अंजू,मोहन सिंह,दिब्या तथा डॉ0 सिदार्थ पाटनी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त शिविर में सहयोग किया जा रहा है। इधर लंबे समय के बाद क्षेत्र में शिविर लगाए जाने के लिए क्षेत्रीय जनता ने सीमांत सेवा फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी नेत्र शिविर लगाए जाने का अनुरोध किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *