हमेशा विवादों में रहने वाले पूर्व विधायक प्रणव सिंह पर हरिद्वार जिला अस्पताल के महिला स्टाफ ने लगाएं गंभीर आरोप।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

रुड़की/ चैंपियन को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिला अस्पताल में उपचार करा रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और जिला अस्पताल के अब नया विवाद हो गया है।खानपुर विधायक के दफ्तर पर गोलीकांड के बाद चर्चाओं में आए पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। जेल में ही प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई थी।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, नहीं रहीं 88 वर्षीय सर्वोदय नेत्री देवकी कुंजवाल गुरुवार को जागेश्वर धाम में होगी पंचतत्वों में विलीन।

जिसके बाद चैंपियन को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और जिला अस्पताल के बीच अब नया विवाद हो गया है। जिला अस्पताल की महिला स्टाफ ने चैंपियन पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया। वही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी अपनी फरियाद को लेकर मानवाधिकार आयोग के पास गई है।

यह भी पढ़ें 👉 इस दिन खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

याचिका में डा. विकासदीप पर प्रेस के सम्मुख बिना किसी आधार के एक बीमार व्यक्ति को सही होने की जानकारी देने का भी आरोप लगाया है। अधिवक्ता अरुण भदौरिया की ओर से प्रस्तुत याचिका में षड्यंत्र के तहत कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ धोखा करके उनके मानवाधिकार का हनन करने का आरोप डा. विकासदीप पर लगाया है। रानी देवयानी ने मानव अधिकार आयोग से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, उत्तराखंड महानिदेशक स्वास्थ्य निदेशालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद हरिद्वार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक हरिद्वार और डा. विकासदीप के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *