बाजपुर/ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार बाजपुर में सड़क हादसे की खबर आ रही है। यह घटना देर रात की है। उन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से उन्हें प्राथमक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। हादसे में हरीश रातव को तो अधिक चोटें नहीं आई परन्तु उनकी फार्च्यूनर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कांग्रेसियों को पूर्व मुख्यमंत्री के एक्सीडेंट की जैसे ही सूचना मिली वे काशीपुर की ओर दौड़ पड़े। हादसा कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल देर रात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी फार्च्यूनर कार से बाजपुर से गुजर रहे थे इसी बीच उनकी तेज रफ्तार कार सीमेंट से बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार के अगले हिस्से को काफी क्षति पहुंची है। हरीश रावत उस वक्त कार में ही थे। उनके कार चालक को भी हल्की चोटें आई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमकि उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
पूर्व सीएम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है डॉ ने फिलहाल किसी भी खुली चोट अथवा बड़ी चोट नहीं लगने की बात बताई है पूर्व मुख्यमंत्री की कार के धमाके से टकरा जाने के बावजूद फॉर्च्यूनर के बैलून नहीं खुले। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अपने सारे टेस्ट करवाने के बाद देर रात्रि अपने होटल के लिए निकल गए थे इस दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ साथ वाहन चालक और उनके गनर के बाल बाल बचे।