देहरादून/ वनकर्मियों की टीम को दो पिकअप वाहन चकराता से से विकास नगर की ओर आते हुए दिखाई दिए। वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को रोका तो दोनों पिकअप से लगभग 180 टीन प्रतिबंधित लीसा मिला।
चकराता वन प्रभाग रिवर रेंज डाकपत्थर में वनकर्मियों ने चेकिंग के दौरान 180 टीन अवैध लीसा बरामद किया है। चकराता वन प्रभाग इन दिनों अवैध खनन और वन उपज की तस्करी की रोकथाम के लिए अंबाडी जलालिया बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चला रहा है। अभियान के दौरान मंगलवार को बैरियर के पास सुबह-सुबह लगभग चार बजे दो पिकअप वाहन चकराता क्षेत्र से विकास नगर की ओर आते हुए दिखाई दिए। वनकर्मियों ने रोका तो दोनों पिकअप से लगभग 180 टीन प्रतिबंधित लीसा मिला। वन कर्मियों के द्वारा पूछताछ करने पर चालकों के पास कोई वैध अभिलेख नहीं मिला।
दोनों पिकअप वाहन सहित पांच आरोपियों को वन कर्मियों ने पकड़ लिया। आरोपियों को वन अधिनियम के संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। कारवाई के दौरान वन दरोगा गौतम छेत्री, बैरियर इंचार्ज और सूरत सिंह नेगी, खजान सिंह चौहान देवशीष, दरोगा दीपक कोहली, अमित सिंह, संजय सिंह रावत, अरुण चौहान, आयुष तिवारी और अरविंदर भंडारी आदि
मौजद रहे।