वन निगम के कर्मकारों ने वेतन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

हल्द्वानी/ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में वन विकास निगम कर्मकारों ने पिछले मार्च माह से लेकर आज तक का वेतन नहीं मिलने पर वन विकास निगम के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और महाप्रबंधक का घेराव कर शीघ्र वेतन जारी करने की मांग की। मांगों को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान हरीश पनेरू ने कहा कि वन विकास निगम के कर्मकारों को काम करते हुए सात साल से अधिक का समय हो गया है। वन विकास निगम को उन्हें पक्की नौकरी देनी चाहिए। कार्मिक जंगलों में अपनी जान को खतरे में डाल कर काम करते हैं लेकिन उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पा रही।

यह भी पढ़ें 👉 : 90 लाख की स्मैक सहित तस्कर गिरफतार।

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पनेरु ने महाप्रबंधक वन विकास निगम से वार्ता कर मांगें शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया ।साथ ही कहा कि शीघ्र इन बेरोजगार युवाओं को वेतन और पक्की नौकरी नहीं दी गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। महाप्रबधंक ने विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर हुई वार्ता के बाद इसी माह कर्मकारों को अवशेष बेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में अंकेश कुमार, योगेश सिंह, चंदन सिंह, नंदन सिंह, भगवान सिंह, भुवन कोरी, बबलू गौतम, कुंदन दान,ू विकास राणा, जगदीश नेगी, सौरभ आर्या, दिवान सिंह, बालम सिंह, लक्ष्मण सिंह, खीम सिंह, विपिन आर्या, हेमंत कुमार, निर्मल जोशी, गणेश, नवीन मेहरा, विनेाद राय, चंदन सिंह, खीम सिंह, मुकुल, मनोज सिंह, महेन्द्र चिलवाल, मोहन सिंह, संजय भट्ट, मनदीप सिंह, भगवान सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *