वन आरक्षी कमल ने कांस्य पदक जीतकर, राज्य के साथ ही अपनी रेंज का नाम किया रोशन, वन मंत्री ने दी बधाई।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हुई 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि पीपल पढ़ाव रेंज के लालकुआं निवासी वन आरक्षी कमल सिंह मौर्य ने पावर लिफ्टिंग 66 किलो वजन में कांस्य पदक जीतकर राज्य के साथ ही अपनी रेंज का नाम रोशन किया है उनकी इस कामयाबी पर राज्य के वन मंत्री सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां दो बच्चों की मां को चढ़ा 20 वर्षीय युवक के प्यार का बुखार, 50 तोला सोना, नगदी, एफडी, एलआईसी के पेपर, व दोनों बच्चों को लेकर हुई प्रेमी संग रफूचक्कर।

हरियाणा के पंचकूला में पांच दिनों तक चली वन प्रतियोगिता में टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, कैरम, चेस, वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी जैसे इंडोर गेम के साथ- साथ क्रिकेट, फुटबॉल, बॉस्केट बॉल, हॉकी, गोल्फ, एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट आयोजित हुए वहीं इस प्रतियोगिता में लालकुआं निवासी तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि पीपल पढ़ाव रेंज के वन आरक्षी कमल सिंह मौर्य ने पावर लिफ्टिंग 66 किलो वजन में कांस्य पदक जीतकर राज्य के साथ ही अपनी रेंज का नाम भी रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉 जोशीमठ में आई दरारों को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य व केन्द्र सरकार को भेजा नोटिस, 6 सप्ताह में मांगा जवाब।

इस कामयाबी पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन एवं आर के सुधांश, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम,

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, भतरौजखान पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार में 6 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफतार।

वन दरोगा मनीष जोशी, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के लिए पहली बार कांस्य पदक जीतने पर कमल सिंह मौर्य को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *