


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
जहां कई राज्यों में 5G टैस्टिंग चल रही और केन्द्र सरकार इंडिया को डिजिटल बनाने की बात करतीं हैं। लेकिन हकीकत कुछ और ही है उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 4G की बात तो मज़ाक करना जैसा है। यहां मोबाइल सिग्नल ही नहीं आते।
चौखुटिया ब्लाक वह तहसील से मात्र सात किलोमीटर दूर हल्द्वानी बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े गडस्यारी गांव में 2G नेटवर्क भी नहीं मिल पाता। करोना काल मे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पहाड़ों पर चढ़ कर सिग्नल ढुढने पड़ रहे हैं। किसी पहाड़ी की चोटी पर सिग्नल मिल गये तो वहीं जंगल में पढ़ाई शुरू इस तरह यहां ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है।
गडस्यारी के ग्राम प्रधान दिवाकर चौधरी ने न्यूज़ 13 उत्तराखंड को फौन पर बातचीत में बताया कि उन्होंने संचार मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा फिर भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की फिर मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखा मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के लिए डीएम अल्मोड़ा को कहा तब भी नतीजा सिफर ही रहा विभाग की कुम्भकरणी नींद है की खुलती नहीं।

अब हर जगह से निराशा ही हाथ लगने के बाद ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा हैै। ग्राम प्रधान का कहना है सायद हर जगह डिजिटल भारत की बात करने वाले हमारे प्रधानमंत्री सायद हमारे गांव को भी संचार सेवा से जोड़ दें।









Ji haan ye baat bilkul sahi hai mai v isi gram ka niwasi hu aur ham logo aazadi se leke abhi tk ek achhe network ke liye sarkar se guhar lga rhe hai but abhi tak sunne wala koi nhi hai.
As we know due to this COVID pandemic schools are shut, schools are being asked by gov to take the online class without gov taking in mind about the network problems at all by all of this our siblings are struggling with theirs study and educational right which comes in top of our constitutional right but Uttarakhand gov is failed to provide us the constitutional pillars of it ie educational right
Please we request whoever see this page pls forward this to your immediate friends and political party members of Uttarakhand and central gov
Support us we are successful with effort we would be thankful to you.
Thanks
Arjun