


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
धौलछीना:- कृषि में कभी आपदा तो कभी खाद बीज न मिलने की शिकायत अक्सर काश्तकार करते रहते हैं। लेकिन इस बार काश्तकारों को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को वितरित किए गए सब्जियों के घटिया किस्म के बीजों को लेकर किसान आक्रोशित हैं। क्षेत्र के किसानों तथा ग्राम प्रधानों ने जिला उद्यान अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीजों की गुणवत्ता सुधारने की मांग की है।
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चंदन सिंह मेहरा के नेतृत्व विभिन्न ग्राम प्रधानों तथा काश्तकारों द्वारा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला उद्यान अधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में उद्यान सचल केंद्र धौलछीना मैं पिछले 2 वर्षों से घटिया किस्म के बीजों की सप्लाई किए जाने की शिकायत की गई है। कृषक द्वारा बताया गया है कि पिछले 2 वर्षों से मूली, बीन, बंदगोभी, फूलगोभी, भिंडी आदि के घटिया किस्म के बीज वितरित किए जा रहे हैं।
कुछ बीज तो जमने से पहले ही नष्ट हो जाते हैं तथा कुछ बीजों में समय से पूर्व ही फूल खिलने लगता है। साथ ही सचल केंद्र में कीटनाशक तथा बीजों की भी भारी कमी रहती है। ज्ञापन में कहा गया है कि आम आदि फलों के पेड़ों में भी रोग लगा है जिसके लिए केंद्र में आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं है। जिला उद्यान अधिकारी से सचल केंद्र में गुणवत्ता युक्त बीज तथा पर्याप्त कीटनाशक भेजने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान कलोन चंद्र सिंह मेहरा, ग्राम प्रधान दियारी प्रेमा देवी, धर्म सिंह, हेमा देवी, आदि लोग शामिल रहे।
फोटो परिचयः मूली के पौधे में समय से पूर्व ही फूल खिलने लगा।








