पार्टी में आपसी गुटबाजी से राहुल गांधी नाराज़।

न्यूज़ 13 ब्यूरो:-

महाराष्ट्र/ कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी और इसी गुटबाजी का हरियाणा में खामियाजा भुगतने के बाद अब राहुल गांधी गुटबाजी को लेकर खासे नाराज नजर आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि महाराष्ट्र में उम्मीदवारों के चयन में वह निजी तौर पर मौजूद हैं। राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन से बेहद नाखुश नजर भी आ रहे हैं आपको बता दे की अभी हाल ही में उम्मीदवारों के चयन के लिए हुई एक बैठक में उन्होंने अपनी नाखुशी जताई। हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां छात्र-छात्राओं ने खुद पेपर व उत्तर पुस्तिकाएं बांटी और दी परीक्षा, अध्यापक थे अनुपस्थित।

पार्टी को उम्मीद थी कि वह यहां पर सत्ता हासिल करेगी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। बाद में राहुल गांधी ने यहां पर पार्टी के प्रदर्शन पर बेहद चिंता जताई थी। साथ ही उन्होंने गुटबाजी को लेकर भी नाराजगी जताई थी। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। पार्टी महाराष्ट्र अच्छा प्रदर्शन करें इसको लेकर राहुल गांधी स्वयं प्रत्याशी चयन में शामिल होकर फूट-फूट कर कदम रख रहे हैं। राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा कांग्रेस में बढ़ती जा रही गुटबाजी को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में किसी तरह की कोई गलती ना हो इसको लेकर कार्यकर्ताओं से बैठक में साफ-साफ शब्दों में आपसी लड़ाई को अन्य पार्टियों को फायदा ना पहुंचने की बात कहिए। आपसी गुटबाजी से कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है इसको लेकर राहुल गांधी बहुत अधिक चिंतित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *