पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा आरोप सरकार द्वारा अल्मोड़ा, बागेश्वर में बांटे गए ऑक्सीमीटर जो ऑक्सीजन लेवल अंगुली डालने पर भी वही दिखा रहे हैं जो भिन्डी डालने पर।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उत्तराखंड सरकार द्वारा बांटे जा रहे ऑक्सीमीटर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है समाचार है कि अल्मोड़ा में घटिया ऑक्सीमीटर खरीदे गये हैं। कल मुझे बागेश्वर से टेलीफोन आया था कि इधर जो ऑक्सीमीटर बांटे गये हैं वह ऑक्सीमीटर अंगुली डालने पर जो रीडिंग दे रहे हैं अगर भिंडी डाल दो तो भी वही रीडिंग दे रहे हैं और उसमें मेडइनचाइना लिखा हुआ है। कोरोना के नाम पर यदि सरकार द्वारा बांटे जा रहे सामान में यह गड़बड़ियां हैं तो इसकी गहरी छानबीन होनी चाहिये और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

वही अल्मोड़ा जिले में विधायक निधि से बांटे गए ऑक्सीमीटर में भी गलत रीडिंग मिलने से लोग हैरान है। जब इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो वहां खलबली मच गई। प्रशासन ने तत्काल ऑक्सीमीटर के वितरण पर रोक लगा दी। साथ ही वितरित किए गए ऑक्सीमीटर भी वापस मंगा लिए। बताया जा रहा है कि ये ऑक्सीमीटर चीन निर्मित हैं। आज इनका परीक्षण कराया जाएगा। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित सप्लायर को ब्लैक लिस्ट करने के साथ उसके खिलाफ एफ०आई०आर दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *