चौखुटिया/ पर्यावरण प्रेमी शंकर बिष्ट के नेतृत्व में हिमगिरी ग्रीन फाउंडेशन के युवाओं द्वारा जल, जंगल बचाकर पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए पिछले 2 वर्षों से चलाई गई मुहिम धीरे धीरे रंग ला रही है इन दिनों युवाओं की टीम जगह-जगह वृक्षारोपण व चाल खाल बनाने में जुटी है अभी तक खजुरानी, भटकोट सहित अनेक जंगलों में 100 से अधिक चाल खाल व विभिन्न प्रजाति के एक हजार से अधिक फलदार पेड़ों का रोपण करने के साथ क्षेत्र के अनेक नौलों की सफाई कर पुनर्जीवित करने का कार्य किया गया है।
बारिश के चलते पिछले एक सप्ताह से लगातार युवाओं की यह टीम वृक्षारोपण के अभियान में जुटी हुई है इसी क्रम में बुधवार को टीम ने भटकोट के जंगलों में विभिन्न प्रजाति के 100 पेड़ों का रोपण किया वही इस टीम द्वारा बनाए गए चाल- खाल बरसात के चलते लबालब पानी से भर गए हैं, जिससे टीम के सदस्य काफी उत्साहित हैं तथा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर युवाओं को वृक्षारोपण व चाल- खाल के माध्यम से पानी बचाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
टीम में मुख्य रूप से पर्यावरण प्रेमी शंकर सिंह बिष्ट, जीवन कन्याल, मनोज तडियाल, हरीश पंत, मनीष, धीरज नेगी, चंदन सिंह ,ठाकुर तडियाल, योगेश आदि दर्जनों युवा अलग-अलग क्षेत्रों से जुडे हैं। बताते चलें कि दो वर्षों पूर्व दुरस्त खजुरानी से शंकर सिंह बिष्ट देहरादून मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली पीएमओ कार्यालय तक जल ,जंगल और पर्यावरण बचाने की मुहिम को लेकर पद यात्रा के साथ पहुंचा था।
युवाओं के वृक्षारोपण के क्रम में बुधवार को बोनाफाइड पब्लिक हाई स्कूल के प्रबंधक षुष्कर कांडपाल ने विभिन्न प्रजाति के 100 फलदार पेड़ मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए युवा पर्यावरण प्रेमियों को अपनी ओर से दिए गए। युवा पर्यावरण प्रेमियों ने बताया कि इसी प्रकार विभिन्न संगठनों के द्वारा उन्हें फलदार पेड़ निशुल्क मिल रहे हैं बिना किसी सरकारी मदद के जल, जंगल व पर्यावरण बचाने की इस मुहिम में सहयोग के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया है।