उत्तराखंड के इस जिले में सुबह-सुबह फिर से महसूस हुए भूकंप के झटके।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/उत्तराखंड में एक बार फिर के देर तक झटके महसूस किए गए हैं मगर अभी तक किसी भी जानमाल के नुक्सान की खबर नहीं है आईएमडी दिल्ली द्वारा प्राप्त सूचनानुसार भूकम्प का समय सुबह 01:40:01 को नोट किया गया है जिसकी भूकम्प की तीव्रता – 02.05

अक्षांश: 30.74 N

यह भी पढ़ें 👉 यहां वन क्षेत्राधिकारी सहित 3 वनकर्मियों को पुलिस ने किया गिरफतार वर्षों से वेशकीमती खैर की लकड़ी की तस्करी कर रहा था वन क्षेत्राधिकारी।

देशांतर: 78.47 E

गहराई: 05 किमी०

भूकम्प का केंद्र बिंदु – बाडाहाट रेंज मान्डो जसपुर के जंगलों में था।
समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी क्षेत्र में

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, द्वाराहाट में शराब पीकर मुर्गे को लेकर हुआ विवाद दो साथियों ने अपने तीसरे साथी की कर दी निर्मम हत्या।

भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गए व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुए हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना उत्तरकाशी जनपद से प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *