द्वाराहाट/ शराब पीकर वाहन चलाना एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ गया। दिनांक – 16.11.2023 को द्वाराहाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन टैक्सी संख्या- यू0के0-07 टी0बी0- 2085 सूमो के चालक गणेश चन्द्र निवासी ज्वाला गिरी कल्याण, पोस्ट आफिस कुनीगाड़, थाना गैरसैंण,
जिला चमोली को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन टैक्सी को सीज करते हुए चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।