राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर चमोली की छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान उत्तराखंड के प्राचीन इतिहास सांस्कृतिक संस्कृति समृद्धि के बारे में जाना।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर चमोली की छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय चौरास परिसर में इतिहास एवं पुरातत्व विभाग संग्रहालय के माध्यम से उत्तराखंड के प्राचीन इतिहास, सांस्कृतिक समृद्धि, विभिन्न राजवंशों, समुदायायों, देवी देवताओं,

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सब इंस्पेक्टर की कार अनियंत्रित होकर समाई 300 मीटर गहरी खाई में सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

ऐतिहासिक स्थलों, मुद्राओं, बोली भाषाओं, रहन सहन, कला के प्राचीन मूल अवशेषों के साथ प्राचीन उत्तराखंड की पौराणिक सभ्यता, विभिन्न प्राचीन कलाकृतियां, ऐतिहासिक उत्खनन के माध्यम से प्राचीन मूल मूर्तियों तथा डिजिटल माध्यम से हू-ब-हू दिखने वाली मूर्तियों को देखने का रोमांचक एवं ज्ञानवर्धक अनुभव प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां पुलिस ने किया बहुत बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ 23 लड़कियों को छुड़वाया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. सुमन ध्यानी शर्मा के मार्ग दर्शन व प्रवक्ता भगवती सिंह रावत के नेतृत्व में गये इस शैक्षिक भ्रमण में कक्षा 10 और 12 वीं से विज्ञान एवं साहित्य वर्ग की छात्राओं को हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रोफेसर श्री फर्स्वाण व सहयोगियों द्वारा इतिहास एवं पुरातत्व विभाग संग्रहालय के माध्यम से छात्राओं को भौतिकी एवं रसायन के नियमों द्वारा खगोलीय पिंडों की रचना, उनके रोचक तथ्यों, सिद्धांतों के साथ अंतरताराकीय माध्यम तथा विकीरण एवं ब्रह्माण्ड के रहस्य की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा जिले के रवि की MY II में खुल गई किस्मत 3 करोड़ के साथ जीते थार, बुलेट और मोबाइल।

छात्राओं ने भी प्रत्यक्ष उपकरणों का प्रयोग करते हुऐ अपने शैक्षिक भ्रमण को रोमांचक करने के साथ शोध केंद्र वानिकी विभाग का भ्रमण कर जानकारी ली गई। इस शैक्षिक भ्रमण में सहायक अध्यापिका श्रीमती साधना कुंवर, प्रमिला रावत, लक्ष्मी तोपाल भी साथ में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *