नैनीताल/ मूसलाधार बारिश से भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा विकास खंड में स्थित खंस्यू में उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भारी नुकसान की खबर है पूरा भवन मालवा आने से क्षतिग्रस्त हो गया है नैनीताल जिले में हो रही है।
मूसलाधार बारिश उप शिक्षा अधिकारी ऑफिस के पीछे की दीवार टूटी कमरों में घुसा भारी मलवा बड़े नुकसान की खबर है कमरों के अंदर भरा मलवा और पानी खिड़की के रास्ते पानी बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है इस भवन में रह रहे पीआरडी जवानों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है।