देहरादून/ पिछले कई दिनों से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेने और मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के आसार के साथ अब एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना नजर आ रही है वही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। वहीं सोमवार से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और हिमपात के आसार बन रहे हैं।
जिससे एक बार फिर से पारे में हल्की गिरावट आ सकती है।
आजकल मौसम का बना है अजब-गजब हाल।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है आंशिक बादलों के साथ ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।
सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा केरल में हल्की बारिश हो सकती है।गंगा के मैदानी क्षेत्रों में हवाओं की गति हल्की से मध्यम रहेगी। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है।