जोशीमठ के रविग्राम में भालुओं के झुंड दिखने से दहशत में लोग बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी घबरा रहें हैं।

न्यूज 13 प्रतिनिधि चमोली

जोशीमठ/ यहां स्थित रविग्राम और डाडो क्षेत्र में एक साथ कई कई भालू दिखने से लोग दहशत में हैं। देर रात भालुओं का एक झुंड रविग्राम स्थित स्कूल परिसर के अंदर आ धमका।

यह भी पढ़ें 👉 थराली में अस्थाई पुलिया से गिरकर 18 वर्षीय युवती की हुई मौत।

जोशीमठ नगर क्षेत्र के आबादी वाले इलाको में भालुओं की चहलकदमी से लोग दिन में भी घरों से बाहर निकलने में खतरा महसूस कर रहें हैं। नगर में भालूओ के झुंड होने की खबर के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की टीम मौके पर पहुंचकर भालुओं को भगाने के लिए पटाखे जला रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की हुई मौत परिजनों ने लगाया अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप।

सर्दियो के मौसम में जोशीमठ नगर क्षेत्र के इलाकों में भालू का दिखना अब आम सा हो गया हैं। यहा कई अक्सर लोगो को दिन दहाड़े ही भालू सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिख जाते हैं। कुछ दिन पहले भी जोशीमठ के आबादी वाले इलाके रविग्राम में सड़क पार करते हुए भालुओं का एक वीडियो सामने आया था।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी के झूठ की पोल उनकी ही पार्टी के नेता खोल रहें हैं, वरिष्ठ भाजपा नेता टेक बल्लभ बोले सड़कों में गड्डे नहीं गड्ढों में सड़क है।

और आज सोमवार को भी देर रात डाडो और रविग्राम में स्कूल परिसर में पाच से अधिक भालू दिखने के बाद लोग अपने बच्चो को स्कूल भेजने से भी कतरा रहें हैं। स्थानीय लोगो ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर भालुओं को पकड़ने की माग उठाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *