जोशीमठ/ यहां स्थित रविग्राम और डाडो क्षेत्र में एक साथ कई कई भालू दिखने से लोग दहशत में हैं। देर रात भालुओं का एक झुंड रविग्राम स्थित स्कूल परिसर के अंदर आ धमका।
जोशीमठ नगर क्षेत्र के आबादी वाले इलाको में भालुओं की चहलकदमी से लोग दिन में भी घरों से बाहर निकलने में खतरा महसूस कर रहें हैं। नगर में भालूओ के झुंड होने की खबर के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की टीम मौके पर पहुंचकर भालुओं को भगाने के लिए पटाखे जला रही हैं।
सर्दियो के मौसम में जोशीमठ नगर क्षेत्र के इलाकों में भालू का दिखना अब आम सा हो गया हैं। यहा कई अक्सर लोगो को दिन दहाड़े ही भालू सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिख जाते हैं। कुछ दिन पहले भी जोशीमठ के आबादी वाले इलाके रविग्राम में सड़क पार करते हुए भालुओं का एक वीडियो सामने आया था।
और आज सोमवार को भी देर रात डाडो और रविग्राम में स्कूल परिसर में पाच से अधिक भालू दिखने के बाद लोग अपने बच्चो को स्कूल भेजने से भी कतरा रहें हैं। स्थानीय लोगो ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर भालुओं को पकड़ने की माग उठाई हैं।