मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के कारण सरोवर नगरी में उमड़ा सैलानियों का सैलाब शहर में दुपहिया पर्यटक वाहनों पर लगी रोक।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियों की भारी संख्या में भीड़ उमड़नी जारी है। रविवार को नगर के अधिकांश होटल पैक होने के साथ ही पार्किंग स्थल भी पर्यटक वाहनों से फुल हो गए। होटलों के टैरिफ में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो गई है।पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने भवाली मस्जिद तिराहा से डायवर्जन प्लान प्रभावी कर दिया। हालांकि रूसी बाईपास, नारायण नगर में वाहनों को रोकने की नौबत नहीं आई। कारोबारियों के मुताबिक नैनीताल में 10 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के बीरान होते गांवों में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के लिए बढ़ी मतदाओ की संख्या 12 जिलों में 4.17 बढ़ी मतदाओ की संख्या।

पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। सोमवार से पर्यटकों के दोपहिया वाहनों को रूसी बाईपास व कालाढूंगी में ही रोक दिया जाएगा।
 भीड़ बढ़ने पर रोकें जाएंगे चौपहिया वाहन भी।

मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश बढ़ने के बाद शहर में इस बार समय से पहले पर्यटन सीजन दस्तक दे चुका है। मैदानी क्षेत्रों में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने पर सैलानी की संख्या और बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 पिछले वर्ष आपदा में क्षतिग्रस्त हुए गौरीकुंड को संवारने के लिए आशा नौटियाल ने दिए 15 लाख।

रविवार को नगर के पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए।

नौका विहार करने वालों का लगा रहा तांता

मालरोड पर भी खासी चहल-पहल रही स्नोव्यू, केव गार्डन, बाटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन व चिड़ियाघर में पूरे दिन पर्यटकों की भीड़ रही। राजभवन देखने वालों की भी उत्सुकता देखते ही बनी। पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक सोमवार को भी सैलानियों का पहुंचना जारी रहेगा जबकि ईद के बाद भारी संख्या में सैलानी पहुंचने की उम्मीद है।
एसपी डा. जगदीश चंद्र के मुताबिक सोमवार को रूसी बाईपास व कालाढूंगी में दोपहिया पर्यटक वाहन रोके जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड वन विभाग ने जंगलों की आग बुझाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड के साथ ही कंट्रोल रूम की स्थापना।

संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को इसको लेकर अलर्ट कर दिया गया है।

नगर में मौसम बना रहा शुष्क।

दिन के समय गर्मी का एहसास हुआ शाम को आसमान में बादल छाए रहे जो देर शाम छंट गए। मौसम विभाग देहरादून के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम सामान्य बना रहेगा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *