भारी बारिश के चलते टिहरी व चमोली जिले में हुआ भारी नुक्सान, आज भी 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उतराखंड में मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है आज राज्य के 6 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, तुंगनाथ घाटी में गदेरो के उफान से दहशत में ग्रामीण।

मंगलवार की रात बारिश कहर बनकर बरसी है कर्णप्रयाग और टिहरी में भारी नुकसान हुआ है जहां कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए और कई मवेशी जिंदा दफन हो गए। जनपद चमोली में बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद हो गया है। चमोली जिले के कर्ण प्रयाग में विनय पंवार की नाले में स्कूटी बहने के साथ ही विनय पंवार के कई फलदार पेड़ भी बह गए खदेरे से हुए कटान के कारण विनय का आवासीय भवन भी खतरे की जद में आ गया है वहीं दून समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉 शर्मनाक बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील में ताऊ ने किया नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म।

विशेष रूप से कुमाऊं में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के बीच कई जगहों पर कुछ समय के लिए तेज बारिश की संभावना जताई है।
आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने अगले कुछ दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के साथ ही बागेश्वर सहित आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में भी आंशिक बादलों के बीच तेज बौछारें हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां बादल फटने से मची भारी तबाही, कई मवेशियों की ज़िंदा दफ़न होने की सूचना।

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि तेज बारिश के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *