भारी बारिश के चलते हल्द्वानी में देवखडी नाले ने मचाई तबाही, कई गाडियां हुई क्षतिग्रस्त लोगों के घरों में घुसा मलवा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ हल्द्वानी में देर शाम के वक्त हुई भारी बारिश से शहर के कई जगहों पर जल भराव की स्थिति हो गई देवखड़ी नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया था जिसने नाले के किनारे बनी दीवार को भी ध्वस्त कर दिया है। जिसका सारा पानी लोगों की घरों की ओर आ गया और काफी नुकसान हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, 80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पुत्र और पौत्र के साथ खेली बगवाल।

लोगो के कई वाहन और स्कूल की कुछ गाड़ियां भी पानी में आए कीचड़ में फस गई है सूचना मिलने पर एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, नगर विधायक सुमित हृदयेश, निर्वतमान मेयर जोगेंद्र रौतेला समेत काठगोदाम थाना पुलिस भी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हालातो का जायजा ले रही है।

यह भी पढ़ें 👉 गैरसैंण, शहीद हवलदार वसुदेव सिंह पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई।

 और लोगों के घरों से पानी की निकासी कराई जा रही है देवखड़ी नाला बरसात के दिनों में लगातार तबाही मचा रहा है जिसके चलते पूर्व में भी लोगो को जान माल का नुकसान उठाना पड़ा है फिलहाल स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 गैरसैंण, शहीद हवलदार वसुदेव सिंह पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई।

नगर निगम से जेसीबी मशीन बुलाई गई है लोगों के घरों के आसपास से मालवा हटाने और देवखड़ी नाले की टूटी दीवार पर सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश एसडीएम परितोष वर्मा ने दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *