चम्पावत/ लोहाघाट के आइटीबीपी परिसर में आजकल गुलदार ने आतंक मचा कर रखा है गुलदार इस क्षेत्र मैं गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों के साथ ही पैदल आने-जाने वाले लोगों पर हमला कर रहा है गुलदार के द्वारा दो आइटीबीपी जवानों सहित एक ग्रामीण को हमला करके घायल किया जा चुका है गुलदार के आतंक से पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है वहीं ग्रामीण अब बन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं आज प्रधान भुवन चौबे व उपग्राम प्रधान योगेश ओली के साथ ही ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी लोहाघाट दीप जोशी को ज्ञापन के माध्यम से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा गुलदार की दहशत से लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है।साथ ही बच्चों व मवेशियों को भी खतरा पैदा हो गया है ग्रामीणों ने कहा अगर गुलदार किसी घटना को अंजाम देता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी वही वन क्षेत्राधिकारी लोहाघाट दीप जोशी ने बताया गुलदार प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मियों के द्वारा लगातार गस्त की जा रही है और पटाखे फोड़कर गुलदार को भगाया जा रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में अंधेरे में अकेले न जाए आवश्यक कार्य हो तो झुंड में जाएं ज्ञापन देने वालों में शंकर चंकन्याल, उमेश पांडे, राहुल राम, कपिल जोशी, चंद्रशेखर, बबीता महेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।