लोहाघाट क्षेत्र में गुलदार की दहशत से ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देकर पिंजरा लगाने रखी मांग।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

चम्पावत/ लोहाघाट के आइटीबीपी परिसर में आजकल गुलदार ने आतंक मचा कर रखा है गुलदार इस क्षेत्र मैं गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों के साथ ही पैदल आने-जाने वाले लोगों पर हमला कर रहा है गुलदार के द्वारा दो आइटीबीपी जवानों सहित एक ग्रामीण को हमला करके घायल किया जा चुका है गुलदार के आतंक से पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है वहीं ग्रामीण अब बन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं आज प्रधान भुवन चौबे व उपग्राम प्रधान योगेश ओली के साथ ही ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी लोहाघाट दीप जोशी को ज्ञापन के माध्यम से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां डिवाइडर से टकराई पुलिस कांस्टेबल की कार , हादसे की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार भी हुआ घायल।

ग्रामीणों ने कहा गुलदार की दहशत से लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है।साथ ही बच्चों व मवेशियों को भी खतरा पैदा हो गया है ग्रामीणों ने कहा अगर गुलदार किसी घटना को अंजाम देता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी वही वन क्षेत्राधिकारी लोहाघाट दीप जोशी ने बताया गुलदार प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मियों के द्वारा लगातार गस्त की जा रही है और पटाखे फोड़कर गुलदार को भगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, देवर के प्यार में पागल महिला ने पति को मौत के घाट उतारने की रची साजिश, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफतार।

वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में अंधेरे में अकेले न जाए आवश्यक कार्य हो तो झुंड में जाएं ज्ञापन देने वालों में शंकर चंकन्याल, उमेश पांडे, राहुल राम, कपिल जोशी, चंद्रशेखर, बबीता महेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *