


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने डीडीहाट विधानसभा के अंर्तगत एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। पेयजल मंत्री ने मंगलवार को झूलाघाट, गेठीगाड़, अंमतड़ी रणुवा, ड्योढ़ा, सुनखोली, बगडीगांव, द्वालीसेरा, तीतरी, बगडीहाट, भागीचोरा, सिंगली, बस्तडी, उडमा व पत्थरकोट आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड 19 सबंधी जागरूकता अभियान भी चलाया। उन्होंने डीडीहाट के ड्योढ़ा माइक्रो कंटेनमैन्ट जोन में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को आवश्यक सुविधाओं को बनाए रखने के निर्देश दिये साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सैनीटाइजर का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए। ग्राम सभाओं में कोविड पॉजीटिव व्यक्तियों से संपर्क कर उनका हाल चाल जाना तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने को कहा।
पेयजल मंत्री जी द्वारा द्वालीसेरा के प्राथमिक पाठशाला में चल रहे कोविड सैपलिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया स्वास्थ्य विभाग की टीमों से सैंपलिंग के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी लेने के साथ प्रभावित क्षेत्रो में मास्क वितरण व सैनीटाईजेशन करवाया गया। भ्रमण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री महिमन कन्याल, मण्डल अध्यक्ष हरीश कोहली, क्षेत्र पंचायत सदस्य योगी भट्ट, जिला मन्त्री प्रतिनिधि संजीव जोशी व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।






