


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप व पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस ऑक्सीजन प्लांट के बनने के उपरांत बीमार व्यक्तियों व जरूरतमन्दों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्लांट का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसी पंत आदि शामिल थे।








