डीएम चमोली ने महिलाओं के उत्थान, कुपोषण दूर करने संबंधी के अलावा अन्य कार्यों के प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को पंचायती राज, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, लघु सिंचाई, सिंचाई खण्ड थराली व चमोली को जिला योजना में अवमुक्त धनराशि और आगामी जिला योजना के प्रस्तावों को लेकर समीक्षा बैठक ली।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जिले के थराली में आवासीय भवन में लगी भीषण आग दादी और पोते की हुई जिंदा जलकर दर्दनाक मौत।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सुरक्षा कार्याे एवं ऐसी योजनाओं के प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए जिससे बड़ी आबादी का फायदा पहुंचे। उन्होंने सिंचाई विभाग को पपियाणा नाले का बजट की प्रत्याशा में ट्रीटमेंट की कार्यवाही शुरू करने तथा मायापुर नाले का खनन निधि में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास को महिलाओं के उत्थान व कुपोषण दूर करने संबंधी कार्यो के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ धाम में बीआरओ कैंप के पास मिला नरकंकाल नहीं हो पाई शिनाख्त।

अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जिला योजना में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष बाल विकास व पंचायती राज ने शत प्रतिशत, लघु सिंचाई 77.65, सिंचाई खण्ड चमोली 96.97 तथा सिंचाई खण्ड थराली 82 प्रतिशत व्यय कर लिया है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *