


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सोमेश्वर क्षेत्र के ग्राम निरई निवासी तारा राम का अन्त्योदय कार्ड है। कार्ड आॕनलाईन न होने के कारण तारा राम को राशन नहीं मिल पा रहा है। तारा राम एक दिव्यांग व्यक्ति है जिसके परिवार मे 8 सदस्य है जिनको इस महामारी मे राशन के लाले पड़े है।
तारा राम का कहना है वो कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी के यहां चक्कर लगा चुके हैं। उन्होंने कभी बात नहीं सुनी जिसके कारण उपरोक्त आंखों से दिव्यांग व्यक्ति को दर दर कि ठोकर खाने पर विवस होना पड़ रहा है।








