सम्भागीय परिवहन अधिकारी की बड़ी कार्रवाई 150 वाहनों के किए चालान 6 वाहन किए सीज।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ परिवहन विभाग के द्वारा दो दिवस की प्रवर्तन कार्यवाही में 150 वाहनों के किए चालान बस, मैक्सी, ट्रक सहित 06 वाहन सीज दुर्घटनाओं एवं अनाधिकृत संचालन को रोकने के दृष्टिगत परिवहन विभाग के द्वारा प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करते हुए परिवहन अधिकारियों के द्वारा पर्वतीय मार्गों पर दो दिवस में कुल 150 वाहनों के चालान किए।

यह भी पढ़ें 👉 सूचना आयोग के निर्देश को न मानना इस विभाग को पड़ गया भारी।

इसके साथ ही बस, ट्रक मैक्सी सहित 06 वाहनों को सीज किया गया। चेकिंग अभियान हल्द्वानी खैरना मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी आशुतोष डिमरी, हल्द्वानी क्षेत्र में सहायक संभागीय अधिकारी जितेंद्र, रामनगर- मोहान – सल्ट मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी जगदीश चंद्र के द्वारा संचालित किया गया। प्रवर्तन कार्रवाई बस, ट्रक, टैक्सी , मैक्सी, ऑटो आदि वाहनों के विरुद्ध की गई । इसके साथ ही वाहनों के फिटनेस एवं परमिट के निलंबन की संतुति भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉 सोमेश्वर घाटी जंगली जानवरों का आंतक बरकरार पति को हमला करके गुलदार ने किया घायल और पत्नी को ततैयों के झुड ने किया घायल।

प्रवर्तन करवाई यात्री एवं भार वाहनों में ओवरलोडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, यूनिफॉर्म, र्यांत्रिक स्थिति, कर, परमिट व पंजीयन शर्तों का उल्लंघन, चालक लाइसेंस आदि के अभियोग में की गयी। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक नंदन रावत, चंदन सुप्याल गिरीश कांडपाल, श्री अनिल कार्की, श्री अरविन्द हयांकी आदि उपस्थित रहे।
डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *