


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे राज्य में लॉकडाउन है। ऐसे में गरीब परेशान हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। इस परिस्थिति में रुद्रप्रयाग के देवदूतों सुमंत तिवारी ने गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया है। उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य सुमंत तिवारी सोमवार को ऊखीमठ के कई ग्रामीण इलाकों में राशन किट लेकर पहुँचे।
ग्रामीण इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक घरों में जाकर परिवोरों से मुताबिक होकर राशन किट वितरित की गई जिसमें एक परिवार को एक राशन किट में आटा, चावल, दाल, तेल, मिर्ची, नमक, हल्दी, धनिया, मसाला सहित अन्य सामान दिया गया।
वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सुमंत तिवारी द्वारा दिये गए सहयोग से उन्हें काफी राहत मिली है पिछले दो महीनों से काम धंधा ना होने से राशन भी नही ख़रीदी जा सकती थी साथ ही ग्रामीणों ने सुमंत तिवारी का धन्यवाद ज्ञापन किया।








