जिलाधिकारी वंदना ने भवाली का किया पैदल भ्रमण सुनी जन समस्याएं, कहा 546 लाख से बन रहा कैंची बायपास जल्द लेगा मूर्त रूप।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

भवाली/ जिलाधिकारी वंदना ने भवाली में हो रहे विकास कार्यों के जल्द मूर्त रूप लेने की बात कही कहा कि नगर में विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा जिसके तहत मुख्य बाजार व ऊपरी बाजार में देहरादून की तर्ज पर एक जैसे साइन बोर्ड बनाने के साथ ही बाजार के घरों को पहाड़ी रंगों की शैली में रंगने के लिए जिलाधिकारी ने नगरपालिका को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉 सम्भागीय परिवहन अधिकारी की बड़ी कार्रवाई 150 वाहनों के किए चालान 6 वाहन किए सीज।

कहा कि मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के अंतर्गत 546 लाख से बन रहे कैंची बायपास के साथ पार्किंग मॉल भी जल्द मूर्त रूप लेगा जिलाधिकारी वंदना ने देर शाम तक नगर का स्थलीय निरीक्षण किया जिसपर जनता ने उनको नगर की विभिन्न छोटी छोटी समस्याओं से भी अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉 शिक्षा विभाग में लंबे वक्त से अनुपस्थित चल रहे 5 प्रवक्ताओं की सेवा की समाप्त कुछ अन्य पर भी गिर सकती है गाज।

जिलाधिकारी के पैदल भ्रमण के दौरान ही जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर मौके पर कई समस्याओं का त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए वही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपिल सहित कारोबारियों व स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना की जनता ने पुष्प गुच्छ व व अंग वस्त्र देकर जिलाधिकारी का अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें 👉 लव जिहाद से सुलगा पौड़ी, पैठाणी में मुस्लिम नाई ने हिन्दू लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो की वायरल।

इस बीच प्रकाश आर्या शिवांशु जोशी पंकज अखिलेश सेमवाल जुगल मठपाल दयाल आर्या संजय वर्मा नंदकिशोर पांडेय विजय कुमार महेश जोशी रमेश जोशी मुकेश कुमार संजू जोशी पवन रावत भावेश तिवारी कबीर साह नीरज रावत कमल गोस्वामी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *