पेंशन आवेदनों की लम्बित प्रक्रिया पर जिलाधिकारी सख्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल:-

भीमताल/ पेंशन आवेदनों की लंबित प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं जैसे वृद्धावस्था, दिव्यांग, किसान, तीलू रौतेली, विधवा और परित्यक्ता पेंशन के ऑनलाइन आवेदन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा इन आवेदनों के अनुमोदन में हो रही देरी के चलते आवेदकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने क्षेत्रीय भ्रमण और जनता दरबार के दौरान इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और पेंशन आवेदनों के शीघ्र निस्तारण हेतु कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेंशन आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को 10 दिन, सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को 3 दिन, और जिला समाज कल्याण अधिकारियों को 7 दिन के भीतर आवेदन पत्र निस्तारित करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 : उतराखंड में यहां छोटे भाई को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ा बड़ा भाई सुरक्षित बचाया गुलदार के जबड़े से।

वहीं शहरी क्षेत्रों में यह समय सीमा सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के लिए 10 दिन, उपजिलाधिकारियों के लिए 5 दिन और जिला समाज कल्याण अधिकारियों के लिए 5 दिन तय की गई है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक माह की 25 तारीख तक प्रमाणित करें कि किसी भी स्तर पर पेंशन आवेदन पत्र लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी समय सीमा के भीतर पेंशन निस्तारण में विफल रहेंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, 9 सितंबर 2024 को गूगल मीट के माध्यम से पेंशन आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी, जिसमें सभी अधिकारियों को पेंशन आवेदनों के ऑनलाइन निस्तारण की जानकारी देनी होगी। यह कदम पेंशन लाभार्थियों को समय पर सहायता प्रदान करने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *