जिलाधिकारी देहरादून ने जिले के 160 ग्राम प्रधानों से की विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के नियन्त्रण हेतु बात।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिले के 160 ग्राम प्रधानों से वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु बात चीत की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु करी जा रही व्यवस्थाओं से ग्राम प्रधानों को रूबरू कराते हुए सभी से कहा कि वह अपनी-अपनी ग्रामसभाओं को संक्रमण से बचाने में हर संभव प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना प्रबंधन के लिए ग्राम प्रधानों को 20,000 रुपए खर्च करने की अनुमति दी गई है। यदि किसी गाँव में क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से अधिक धनराशि जरूरत होगी तो उस धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष या आपदा प्रबंधन फण्ड से दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को फ्रंट लाइन कोरोना वारियर के रूप में वैक्सीनेशन किये जाने की तैयारी भी की जा रही है।

वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे सभी स्कूलों की चाबी ग्राम प्रधानों को सुपुर्द करवा दी जाए जिनको क्वारेंनटीन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने एक सुझाव पर कहा कि गांव में बच्चे या युवा एक जगह एकत्रित न हों इसके लिए गांव में चौकसी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल समाधान का भी आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल सहित सभी ब्लॉक के बीडीओ जिला पंचायतीराज अधिकारी सहित सम्बन्धित आयोजक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *