बागेश्वर/ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रविवार को बनलेख में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में जाते वक्त बागेश्वर-रीमा मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की दयनीय स्थिति और कई स्थानों पर सुरक्षा दीवारों के धंसने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन पर कड़े निर्देश देते हुए सड़क के गड्डों को तुरंत भरने और धंसी हुई सुरक्षा दीवारों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा।
जिलाधिकारी ने गड्डों और धंसी हुई सुरक्षा दीवारों का खुद निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि शीघ्र सुधार कार्य न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि जनता को असुविधा न हो।