श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के दिनेश जोशी जिलाध्यक्ष एवं महिपाल गुसाईं बने महामंत्री।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/यहां एक निजी होटल में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चमोली जिला ईकाई का चुनाव सम्पन्न हुए, प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी की देखरेख में चुनाव अधिकारी देवेन्द्र रावत ने चुनावों की घोषणा की चुनावों के तहत दिनेश जोशी को जिलाध्यक्ष,शेखर रावत एवं गिरीश चंदोला को उपाध्यक्ष,

यह भी पढ़ें 👉 माणा पास हिमस्खलन हादसे में रेस्क्यू किए मजदूरों को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

महिपाल गुसाईं को जिला महामंत्री, जयवीर मनराल एवं प्रकाशन डिमरी को सचिव,केएस असवाल को कोषाध्यक्ष एवं कांति भट्ट व दिग्पाल गुसाईं को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य का सदस्य चुना गया। प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सुरेंद्र डंडियाल नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए यूनियन को मजबूत बनाने की अपील की।इस मौके पर हिमालय एवं आपदा विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें वक्ताओं ने आपदाओं से बचने के उपायों पर चर्चा करते हुए सरकार से स्थानीय लोगों के साथ चर्चा,परिचर्चा की आवश्यकता पर बल दिया गया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रयासरत हैं

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा में मची बैठक होली की धूम, घर घर में हो रही बैठकों में उमड़ रहे लोग।

कि पत्रकारों के देहरादून आने पर उनको ठहराने के लिए पूर्व की व्यवस्था के तहत सूचना निदेशालय से निजी बेहतरीन होटल में ठहराने की व्यवस्था की जाएगी, शासन स्तर पर इस पर वार्ता गतिमान है। उन्होंने आपसी एकता पर बल देते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया।
बैठक मे कुन्दन परिहार जयवीर भंडारी हरेंद्र बिष्ट ललिता प्रसाद लखेड़ा देवेंद्र गुसाई दीपक शाह तेजवीर कनडेरी मोहन गिरी सुरेन्द्र रावत संदीप कुमार ईश्वर राणा सतीश गेरोला दिनेश थपलियाल अरुण मिश्रा सुरेश डडरियल लक्ष्मी कुमेड़ी आदि पत्रकार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *