हल्द्वानी/ काठगोदाम क्षेत्र में पेड़ के बाद देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ गया। जो आज सुबह भारी तांडव तट पर है, इस दौरान पानी के तेज बहाव में विशाल तांडव लगी पुलिस प्रशासन के लाख मना करने के बाद लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर तेज पानी के बहाव में नदी को पार करने का जोखिम ले रहे हैं। जबकि 5 दिन पहले इसी नाले में एक युवक की बहकर की मौत हो गई। फिर भी यह बहुत बड़ी मुसीबत है।
पुलिस और प्रशासन के लिए इतना ही ना समझी जाने वाली बात है कि लोग इस नाले को पार करने में लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण आप इस एक्सक्लूसिव वीडियो में देख सकते हैं जहां पुलिस के मना करने के बावजूद कार चालक इस गाड़ी को पार करने का प्रयास कर रहे हैं।