चमोली, नागनाथ पोखरी के विकास ने किया कमाल आल इंडिया 7वीं रैंक के साथ सीडीएस परीक्षा की उत्तीर्ण।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ पहाड़ के लाल विकास असवाल ने किया कमाल भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए सर्वोच्च परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 7 रैंक

यह भी पढ़ें 👉 धर्म नगरी में अधर्म गंदे इशारे कर अपनी ओर लोगों को बुला रही 6 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफतार।

 गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र विकास असवाल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए सर्वोच्च परीक्षा – कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा AIR उत्तीर्ण की है। 7 वीं रैंक की हासिल

यह भी पढ़ें 👉 डायट चमोली का पांच दिवसीय अंतर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण संपन्न।

विकास ग्राम गनियाला, विकास खंड -नागनाथ पोखरी, चमोली के रहने वाले है विकास ने 12 वीं की परीक्षा राजकीय इण्टर कॉलेज नागनाथ पोखरी व स्नातक (B.Sc) गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से पूर्ण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *