डिप्टी रेंजर की तेज रफ्तार अनियंत्रित का सड़क किनारे चल रहे 4 लोगों को रौंदा 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज 13 ब्यूरो

गोंडा/ यहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार अचानक सड़क किनारे दौड़ने लगी जिसने सड़क पर जा रहे चार लोगों को रौंद डाला। दुर्घटना होते ही वहां चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया चिकित्सकों ने एक युवक और एक मासूम को मृत घोषित कर दिया। वही चालक सहित लोगों तीन का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां जिलाधिकारी ने दिखाए सख्त तेवर एआरटीओ से मांगा 3 दिन में स्पष्टीकरण बाबू को किया सस्पेंड 8 डाक्टरों का रोका वेतन साथ ही सेवा व्यवधान के दिए आदेश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आर्य नगर खरगूपुर क्षेत्र के गोपाल बाग में भीषण सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई।

 डिप्टी रेंजर की गाड़ी ने रौंदा 4 लोगों को

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा के पड़ोसी जनपद बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज में तैनात डिप्टी रेंजर अमित वर्मा अपनी निजी कार पर सवार होकर बहराइच से गोंडा आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 रानीधारा नागरिक समिति का हुआ पुर्नगठन, बी पी डंगवाल अध्यक्ष एंव त्रिलोचन जोशी महासचिव बनें।

इसी बीच गोपाल बाग के समीप गाड़ी ड्राइव करते हुए डिप्टी रेंजर अमित वर्मा को नींद की झपकी आ गई। जिससे उनकी तेज रफ्तार कार सड़क पर दौड़ते दौड़ते सड़क की पटरी पर दौड़ने लगी। सड़क के किनारे चल रहे चार लोगों के ऊपर चढ़ गई।

बहुत ज्यादा तेज रफ्तार में थी कार

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज थी तेज गति से दौड़ रही कार सड़क छोड़कर जब पटरी पर दौड़ने लगी तब लोगों ने देखा कि कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया था।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, खाई में गिरी स्कूटी सवार युवतियां एक की बचाई जान एक सरयू नदी में बही।

जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी कार पटरी पर उतरकर लोगों पर चढ़ गई थी।

डिप्टी रेंजर को पड़कर पुलिस को सौंपा हादसा होते ही मौके पर मचीं अफरातफरी

तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, घटनास्थल पर आसपास के लोग दौड़ पड़े, वारदात को अंजाम देकर डिप्टी रेंजर के भागने से पहले ही स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया और डिप्टी रेंजर को पुलिस के हवाले कर दिया।

दुकानदार और एक मासूम की हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भीषण सड़क हादसे में 40 वर्षीय दुकानदार झुरई और 9 वर्षीय मासूम लड़की शगुन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में डिप्टी रेंजर अमित वर्मा, और दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी, अधिशासी अभियंता सहित 16 अधिकारी कर्मचारी मिले गायब।

खरगूपुर थाना प्रभारी ने दूरभाष पर बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक मासूम और एक युवक की मौत हो गई है। दुर्घटना में डिप्टी रेंजर सहित तीन लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *