देहरादून, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, तत्कालीक मौसम का पूर्वानुमान किया जारी पूरे राज्य में शूरु हुई कड़ाके की ठंड।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ राज्य मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के चमोली. बागेश्वर. पिथौरागढ़.उत्तरकाशी. अल्मोड़ा. नैनीताल. टिहरी पौड़ी. चंपावत के साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात के साथ ही बर्फबारी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है मौसम विभाग ने शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहां है कि इस बीच लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल में रुक-रुक कर दो घंटे तक हुई बर्फबारी पर्यटकों ने जमकर उठाया बर्फबारी का लुत्फ।

इस बीच मौसम विभाग ने नैनीताल में 9.5 धारी में 5.5 भीमताल में 4.5 शीतलाखेत में 04 केदारनाथ में 3.5 चौबटिया. रानीखेत में 2.5 अल्मोड़ा बेतालघाट में कोशियाकुटोली में 02 पांडुकेश्वर में 1.5 तपोवन. लोहाघाट. डीडीहाट. जानकीचट्टी में 1.5 शामा तथा मथेला में 01 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रया. टिहरी. गढ़वाल. देहरादून. पौड़ी गढ़वाल. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. के साथ ही नैनीताल जिले के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं शीत दिवा तथा 10 दिसंबर को इन जनपदों में शीत लहर की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच उधमसिंहनगर तथा हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं उथला कोहरा भी छा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, अटल उत्कृष्ट जीआईसी मासी में शिक्षकों का टोटा, नहीं बढ़ पा रही छात्रों की संख्या कक्षा 6 में छात्र संख्या शून्य आजादी से पूर्व के इंटर कॉलेज की हो रही अनदेखी।

उधर उत्तरकाशी से भी खबर आ रही है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्दरकोट के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने से घंटों यतायात यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों का आवागमन रोका गया है। बी०आर०ओ० द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने के बाद शाम तक यातायात को प्रारंभ कर दिया गया है।
अल्मोड़ा में मौसम में आया अचानक बदलाव

दोपहर तक हल्की धूप निकली थी दोपहर बाद अल्मोड़ा सहित जनपद के कई स्थानों में हल्की वर्षा हो रही है जनपद के चौबटिया, स्याही देवी, धौलछिना और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्दी के मौसम का पहला हिमपात हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *