देहरादून/ घटना सचिवालय के चौथे तल में स्थित पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय की है। यहां सांप के काटने के बाद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया अभी कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
राजधानी में उस वक्त हंगामा मच गया जब फाइलों के बीच से अचानक एक सांप निकल आया। और वहां अफरा-तफरी की नौबत ही मच गयी सांप को देखने से लग रहा था कि वह अभी पूरी तरह से विकसित नहीं है। अभी वह बच्चा है। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे डंडे व वाइपर एव फंटी की मदद से किनारे करके पकड़ कर बाहर लाये।
इसी बीच एक कर्मचारी ने उसे मुंह के पिछले हिस्से पूछ को पकड़ कर उठा लिया और बाहर फेंक दिया। इसी घटनाक्रम के बीच सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी अमितोष कुमार को काट लिया।