अल्मोड़ा/ मानवता की भलाई के उद्देश्य से विकसित हो रही इंटरनेट की सुविधा का उपयोग ‘डार्कवेब’ के रूप में अवैधानिक कार्यों के लिये करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आया है।
अल्मोड़ा पुलिस ने दो सगे भाइयों के यूट्यूब की मदद से कच्ची शराब बनाकर तस्करी करने का मामला पकड़ा है। लेकिन एक आरोपित भाई मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के देघाट पुलिस ने
देघाट के दूरस्थ फोटीकुआं गांव में गांव के ही निवासी पूरन सिंह नाम के युवक को 23 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपित उसका सगा भाई पान सिंह फरार हो गया। पुलिस टीम ने 28 टिनों में रखा हुआ लगभग 420 लीटर कच्चा लहन भी मौके पर नष्ट किया। देघाट के थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि दोनों आरोपित सगे भाई हैं। दोनों ने यूट्यूब से कच्ची शराब बनाना सीखा था।
उनका उद्देश्य कच्ची शराब को आसपास के गांवों में बेचकर लाभ अर्जित करना था। देघाट पुलिस की औचक चेकिंग के दौरान पूरन सिंह गिरफ्त में आया और दूसरा अभियुक्त पान सिंह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।