चमोली/ रक्षा मंत्रालय की ओर से ग्वालदम से तपोवन (जोशीमठ) तक सड़क की स्वीकृति मिलने आए स्थानीय लोगो में काफी उत्साह बना हुआ है . विधायक भूपालराम टम्टा की मौजूदगी में लोनिवि थराली और बीआरओ के अधिकारियों ने नन्दकेशरी से लोहाजंग तक इस सड़क का संयुक्त निरीक्षण किया।
ग्वालदम से तपोवन तक बनने वाली इस सड़क को जनरल स्टाफ रोड के नाम से जाना जाएगा सीमा सड़क संगठन ने मार्च 2025 से पहले सड़क पर कार्य प्रारंभ करते हुए प्रोजेक्ट को 5 वर्षो के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा है इस सड़क की स्वीकृति के बाद पिंडर घाटी सहित चमोली जनपद में लोग उत्साहित हैं क्योंकि इस सड़क के निर्माण से पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही वहीं जनपद के भीतर सड़को की एक बेहतर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध हो पाएगी क्योंकि से सड़क सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।