उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से महकमे में हड़कंप परिवार में मचा कोहराम।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड पुलिस कर्मी की मौत से पुलिस महकमें में शोक की लहर व्याप्त हो गई है मसूरी में संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल रोशन कोहली मसूरी के हैप्पी वाली चौकी पर तैनात था और कल सुबह से तबीयत खराब थी और वह अपने कमरे में आराम कर रहा था। शाम को जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो देखा कि वह अचेत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां नाबालिग युवती के साथ किया गया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिजनों को लगा पता, लोगों ने आरोपी के मुंह पर कालिख पोतकर मुंडवाया सिर घुमाया भरे बाजार में।

जिसके बाद पुलिसकर्मी 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी की उप जिला चिकित्सालय लाए जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि मसूरी से पहले रोशन कोहली देहरादून नेहरू कॉलोनी कोतवाली में तैनात था। चार महीने पहले ही मसूरी में ज्वाइन किया था।

यह भी पढ़ें 👉 रोजगार समाचार, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के लिए 84 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती पढ़िए पूरी डिटेल।

उनकी सुबह से तबीयत खराब थी। रोशन कोहली मूल रूप से उत्तरकाशी के रहने वाला है। डॉ अरविंद राणा ने बताया कि शाम के समय पुलिसकर्मी को अचेत अव्यवस्था में अस्पताल लाया गया था जांच के उपरांत उनको मृत घोषित किया गया। उन्होंने कहा की मृत्यु के कारण का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पायेगे । उन्होंने का संभवत हार्ट अटैक से भी पुलिसकर्मी की मौत हुई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *