पिथौरागढ़/ मुनस्यारी के दूरस्त गाँव सिलँगड़ा घाटी तल्ला जोहार के नापड़, रौड़ा गाँव की बेटी नेहा धामी पुत्री श्री हीरा सिंह धामी बनी सेना में लेफ्टिनेंट। नेहा चेन्नई ऑफिसर ट्रैनिग कोर में प्रशिक्षण ले रही थी।
प्रशिक्षण पूरा होने पर आज पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना के सिग्नल कोर को लेफ्टिनेंट के रूप में उन्होने ज्वाइन किया। नेहा को मुनस्यारी वासियों ने क्षेत्र के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रौशन करने की बहुत बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी है ।