कोविड कर्फ्यू के उल्लघंन की लगातार मिल रही शिकायतों पर रानीखेत पुलिस ने तीन दुकानदारों के विरूद्व की कार्यवाही।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोविड कर्फ्यू के नियमों का सख्ती से पालन कराये जाने एवं नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर आज दिनाँक 12.05.2021 को व0उ0नि0 फिरोज आलम, का0 मुकेश टंगड़िया, का0 राकेश भट्ट द्वारा आमजन की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर एवं पुलिस द्वारा सादे वर्दी में दौराने गश्त रानीखेत सदर बाजार एवं जरूरी बाजार के 03 दुकानदारों:-

1- राकेश पाण्डे पुत्र घनश्याम पाण्डे निवासी खड़ी बाजार रानीखेत।
2. सौरभ अग्रवाल पुत्र विजय लाल अग्रवाल निवासी जरूरी बाजार रानीखेत।
3. कैलाश चंद्र पुत्र दयाल चंद्र निवासी सदर बाजार रानीखेत।

द्वारा अपनी राशन की दुकान का शटर खोल ग्राहकों को राशन बेचते पाये जाने पर, जो की वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन है उक्त तीनों दुकानदारों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए मौके पर ही पुलिस अधिनियम के सुसंगत धाराओं में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दुकानदार से रु0 5000 का जुर्माना कुल-15000 रू जमा करवाया गया। हिदायत दी कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन कर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *