देहरादून/ उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करन माहरा का ऐलान नगर के सुभाष चौक में आयोजित जनसभा के दौरान माहरा ने भाजपा के साथ ही विधायक मयूख महर और पूर्व पालिकाध्यक्ष खाती पर सियासी हमला बोला माहरा ने कहा कि विधायक ने मेयर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी की बजाय निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर रहे स्थानीय विधायक मयूख महर को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी से इस्तीफा देने की नसीहत दी है।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को जनसभा के दौरान माहरा ने विधायक से दो टूक कहा कि इतनी हिम्मत है तो वे इस्तीफा देकर घर बैठें और दोबारा चुनाव मैदान में आएं।
नगर के सुभाष चौक में आयोजित जनसभा के दौरान माहरा ने भाजपा के साथ ही विधायक महर और पूर्व पालिकाध्यक्ष खाती पर सियासी हमला बोला। माहरा ने कहा कि विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ जाकर निर्दलीय को समर्थन देकर पार्टी को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि विधायक ने 2019 में भी पार्टी को धोखा दिया था।माहरा ने कहा कि दरअसल विधायक ने इस कदम से एक तीर से दो निशाने साधे हैं। विधायक ने ऋषेंद्र महर के रूप में अपने आने वाले सियासी भविष्य के संकट किनारे लगाने और अंजू को कमजोर करने की कोशिश की है।