देहरादून/ कांग्रेस विधायक ने मंच से लगाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नारे पहले भी भाजपा की तारीफ में पढ़ चुके है कसीदे द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने मंच से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नारे लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
और कहते नज़र आ रहे है कि उनको भाजपा और सीएम के नारे लगाने में कोई दिक्कत नहीं है।
पहले भी कांग्रेस विधायक भाजपा की तारीफ में पढ़ें चुके हैं कसीदे।
कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का मुख्यमंत्री धामी के जयकारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता आई कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के पक्ष मे इसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा कि इस तरह के नारे लगाना गलत है।
और इससे उन कार्यकताओं का मनोबल टूटता है जो सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते है प्रदेश अध्यक्ष को इसका संज्ञान लेने की जरूरत है और इस नारेबाजी को लेकर कार्यवाही होनी चाहिए अल्मोड़ा के चौखुटिया अगनेरी मंदिर में मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को चैत्रष्टमी मेले का शुभारंभ करने पहुंचे थे जहां कांग्रेस के विधायक ने उनकी तारीफ में नारे लगाए।