उत्तराखंड में यहां होटल में चल रही थी कांग्रेस की मिटिग, अचानक पहुंची महिला ने किया हंगामा, जमकर हुई गुत्थमगुत्था, टिकट बेचने का लगाया आरोप।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है एक ओर जहां टिकट मिलने से कई नेता खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दुसरी ओर कुछ नेता पार्टी हाईकमान से नाराज भी दिखाई दे रहे हैं ऐसे नेता अपने वरिष्ठ नेताओं पर तरह-तरह के आरोप भी रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस की महिला नेता का सामने आया है वीडियो में महिला नेता ने टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में दो कर्मचारियों का हुआ आकस्मिक निधन।

वीडियो देहरादून के एक होटल का बताया जा रहा है वीडियो में हंगामा करने वाली महिला का नाम निशा है जिसने देहरादून नगर निगम के 9 नंबर वार्ड से पार्षद पद के लिए दावेदारी की थी बताया जा रहा है कि देहरादून के एक होटल में कांग्रेस नेताओं की बंद कमरे में बैठक चल रही थी इसी बीच महिला अपने समर्थकों साथ वहां पहुंचती है और हंगामा करना शुरू कर देती है। महिला का आरोप है कि होटल के बंद कमरे में पैसे को लेकर टिकट बांटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को आईजी ने किया सस्पेंड।

महिला का आरोप है कि पहले उसे ही टिकट दिया गया था लेकिन बाद में रुपए लेकर उसका टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से भी सवाल किया गया।करन माहरा ने कहा कि टिकटों के वितरण के बाद अक्सर इस तरह की नाराजगी सामने आती रहती है महिला ने रुपए लेकर टिकट बंटवारे की जो बात कही वो सरासर झूठ है वीडियो में भी किसी तरह का कोई लेन देन नहीं दिख रहा है वीडियो में ये जरूर दिख रहा है कि उनके पार्टी उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ बदतमीजी हुई है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां कोकीन के साथ पुलिस ने 2 विदेशियों को किया गिरफतार।

इसीलिए महिला पर कार्रवाई की जाएगी वहीं होटल में बैठक को लेकर भी करन माहरा ने जवाब दिया उन्होंने कहा कि टिकट वितरण को लेकर पीसीसी में भारी भीड़ होने के कारण होटल में बैठक की जा रही थी लेकिन कुछ लोगों ने वहां जाकर टिकट वितरण के काम को बाधित किया अगर यह लोग फिर भी नहीं सुधरे तो टिकट वितरण में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ पार्टी तगड़ा एक्शन लेगी बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेमीचंद, अजय रावत और करण कनौजिया को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *