देहरादून/ उत्तराखंड के सभी जिलों में एक बार फिर बरसात की आगोश में आने वाले हैं मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली. रुद्रप्रयाग टिहरी.देहरादून, पौड़ी गढ़वाल के साथ ही हरिद्वार जिले में 15 अक्टूबर को कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
साथ ही मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट के साथ गरज और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि बरसात होने की संभावना मौसम जताई है मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर को उधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर राज्य के शेष जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है
तथा यहां भी गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना जताते हुए उपरोक्त जिलों में बेहद सतर्कता बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी कि वह गरजन ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर रहे तथा अपने जानवरों को बाहर न बांधे इस प्रकार लगातार तीन दिनों तक राज्य में होने वाली बरसात और ओलावृष्टि के बाद राज्य में ठंड का आगाज हो जाएगा ।