


NEWS 13 प्रतिनिधि पौड़ी:-
आज सुबह पौड़ी श्रीनगर रोड़ पर स्थित बैंग्वाडी झाली माली मंदिर के पास बादल फट गया यहां की प्रधान श्रीमती मधु बहुगुणा ने सुबह से ही खुद मोर्चा संभाला है, यहां पर सड़क पूरी तरह तबाह हो गई है, भारी मलवा आने से पूर्व प्रधान अनुज ममगाईं की गौशाला ध्वस्त हो गई, उनके तीनों पशुओं को बड़ी मुश्किल से गौशाला से बाहर निकाला गया है।
मलवे में एक कार और तीन स्कूटी भी बह गई है, एक कार को भी मलवे से बाहर निकाल लिया गया है, अभी सड़क से मलवा हटाया जा रहा है, सूत्रों के अनुसार अभी प्रधान और ग्रामीण मौके पर ही डटे है, साथ ही मौके पर पंजक सती, बिमलेश सती, अशोक कुकसाल, सुभाष कुकसाल, व समस्त ग्रामीणों और आस पास के ग्रामीणों, राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने मुश्तैदी से कार्य कर रहे हैं। अभी मौसम विभाग के अनुसार 2 जून तक चेतवानी जारी की गई है, जरुरत है सर्तक रहेने की।








