Skip to content
न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
पिथौरागढ़/ जिले के सीमांत धारचूला तहसील के दारमा के चल गाँव से बादल फटने की खबर सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां अचानक भारी बारिश होने से पहाड़ से तेज बहाव के साथ मलुवे के साथ ही बड़े बड़े पत्थर आने लगे जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया।
और आते जाते ग्रामीणों ने उफनाए हुए नाले को बमुश्किल पार किया और घंटों फंसे रहे ग्रामीण गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।